दोस्तों techprit में आपका स्वागत हे | आज में आपको बताऊंगा की कंप्यूटर में या फिर pendrive, Memorycard में से deleted डाटा कैसे रिकवर करे (How to Recover Deleted Data From Computer Pendrive Memory Card) जैसे की Video, Audio, Text, Photos, etc .
EXAMPLE 😊💗 💘
Guys For Example जैसे की आपकी () gf /bf है और आपका ब्रेकअप हो जाता है (ऐसा ना हो 😊) |उसके बाद क्या होता हे | सायद ऐसा होता होगा की आप दोनों का कनेक्शन टूट जायेगा लेकिन आप दोनों की यादे आप दोनों के पास रह जाएगी | in short आप दोनों के बिच की Linking Connection टूट जायेगा लेकिन यादे बानी रहेगी | उसके बाद ये होगा की जबतक आपके लाइफ में कोई दूसरा व्यक्ति नहीं आ जायेगा आपको यादे सतायेगी लेकिन जैसे कोई दूसरा आपकी लाइफ में आ जायेगा तब आप वो यादे धिरे धिरे भूल जाओगे | in short उसके ऊपर overwrite हो जायेगा और यादे मिट जाएगी | कंप्यूटर में भी ऐसा ही कुछ होता हे |
How to Recover Deleted Data From Computer Pendrive Memory Card
कंप्यूटर में भी ऐसा ही कुछ होता हे | दोस्तों कम्पुयटर में आप कुछ भी स्टोर करते हे तो वो एक स्टोरेज डिवाइस में स्टोर होता हे जैसे की हार्डडिस्क और जब वह फाइल आप डिलीट करते हो तो वह फाइल डिलीट नहीं होती बल्कि उसकी एक लिंक जो बनती हे वह सिर्फ डिलीट होती हे | दोस्तों याद रहे सिर्फ लिंक डिलीट होती हे नहीं की आपका actual डाटा | अगर आप एक 500MB की फाइल सेव करते हे तब आपकी हार्डडिस्क में से 500MB वह फाइल occupy कर लेगा और वह एक जगह बना लेगा आपकी हार्डडिस्क में | उस टाइम आप वह 500MB की फाइल डिलीट करोगे तब फाइल न डिलीट होकर आपकी लिंक डिलीट होगा और दोनों के बिच कनेक्शन टूट जायेगा और आप देख नहीं पाओगे उस फाइल को | जब तक उस 500MB की जगह पर दूसरी फाइल overwrite नहीं होगी तबतक आप उस फाइल को आसानी से रिकवर कर सकते हो | अगर उस 500MB फाइल की जगह पर बहुत बार overwrite हो जाता ह तो आप उस फाइल को रिकवर नहीं कर पाते अगर रिकवर भी कर लोगे परन्तु वह फाइल कुछ काम नहीं आएगी corrupt हो जाएगी |
👉How To Check Any Image is Real Or Fake | Reverse Image Search
अगर हम फाइल को select कर के delete करते हे तो वह recyclebin में जाति हे|
और sift + Delete करने पर recyclebin में भी नहीं रहेगी फाइल फिर आपको रिकवर के लिए recovery software की जरुरत पड़ेगी |
Permanently Delete करना क्यों जरुरी हे ?
दोस्तों अगर आप अपना कंप्यूटर या फिर लैपटॉप किसी को बेचना चाहते हो और उस वक्त आप अपनी हार्डडिस्क भी साथ में दोगे तो उस टाइम अगर आपका कंप्यूटर लैपटॉप हार्डडिस्क पेनड्राइव में आपकी कुछ महतपूर्ण और प्राइवेट डाटा हे तो वह अगर कोई गलत इंसान के हाथ में लग गया तो वह आपका डाटा रिकवर कर के उसका गलत गलत इस्तेमाल कर सकता है | इसलिए किसी को देने से पहले सारा डाटा रिमूव करना बहुत जरुरी हे | अगर आप पूरी हार्डडिस्क में से सारा डाटा रिमूव करना चाहते हो तो आपको हार्डडिस्क को wipe करनी होगी |Operating System Directly Data को Permanent Delete क्यों नहीं करता ?
दोस्तों आपको पता तो अब चल गया हे की फाइल डिलीट कर ने पर भी वह फाइल हमारी डिस्क में स्टोर रहती हे| तो फ्रेंड्स अब सवाल यह हे की हमारे हार्डडिस्क में से permanently फाइल को कैसे मिटाये (how to delete file permanently from pc) ? कुछ लोग sift + Delete करते हे और यह सोचते हे की वह फाइल अब permanentlyडिलीट हो गई हे | लेकिन ऐसा नहीं होता | अगर ऑपरेटिंग सिस्टम हर बार डिलीट करने पर permanently डिलीट करेगा तो हार्डडिस्क की लाइफ काम हो जाएगी | क्यों की वह उस फाइल की ज़गह पर ज्यादा टाइम overwrite करेगा | इसलिए कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम permanently डिलीट नहीं करता |Recover Deleted Data From Computer step by step:
👍दोस्तों हम लोग यह फाइल को shift +Delete कर देते हे और recover करने की कोशिश करेंगे |⇒दोस्तों सबसे पहले आपको यह recuva Software Download करना हे | उसको आप यहाँ पर click कर के डाउनलोड कर सकते हो | Download Here...
⇒डाउनलोड हो जाने के बाद आपको यह software के ऊपर right click Run as Administrator पर Click कर के ओपन कर लेना हे |
⇒अब आप जिस किसी भी फाइल को रिकवर करना चाहते हो उसको सेलेक्ट करना हे | हम लोग वीडियो का रिकवर करने वाले हे इसलिए हम वीडियो पर क्लिक करेंगे और आपको next कर देना हे |
⇒अब आपको location सेलेक्ट करना हे जहा से आपकी फाइल डिलीट हुइ हो | हमारी video फाइल LOST DATA RECOVER नाम के फोल्डर में थी इसलिए हम यह LOST DATA RECOVER यह फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे आप image में देख सकते हो |
⇒अब आपके सामने जैसे की आप ऊपर देख सकते हो ऐसी screen आएगी आपको Enable Deep Scan को मार्क करना हे और जैसे next स्टेप आगे जाओगे आपका डाटा scan होना स्टार्ट हो जायेगा |
⇒दोस्तों अब आपको आपके deleted data show होगा और आपको Select कर के recover option पर क्लिक कर के आप अपने local drive में save कर सकते हो |
👉How to Download Video from instagram
💜 Agar post Achhi lage to share
karna na bhule 💜
💜 How to Recover Deleted Data From Computer 💜
पोस्ट
अच्छी लगे तो जरूर शेयर करे
No comments
Post a Comment